- पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में निकाला गया जुलूस
जनवाणी टीम |
मंडावली/भागूवाला: मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामीवाला में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में संत शिरोमणि रविदास जुलूस शांतिपूर्वक निकल गया। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से जुलूस पर निगरानी रखी।
मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामी वाला में पिछले कई वर्षों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर कोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष व इस वर्ष भी शांति पूर्वक जुलूस निकाला गया।
जुलूस में कई झांकियां निकाली गई व अखाड़ा भी खेला गया। जुलूस में 2 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही जिसमें संत रविदास की झांकी तथा दूसरे बाबा अंबेडकर की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
थाना मंडावली के गांव श्यामीवाला मे रविदास जुलूस को शांति पूर्वक निकलवाने के लिए पिछले कई दिनों से कवायद में जुटा था और लगातार बैठके कर रहा था तथा दूसरे पक्ष कोे भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। प्रशासन ने मुजाहिदा पट्टी मस्जिद के सामने शांतिपूर्वक बिना ढोल नगाड़ों के जुलूस निकलवाया।
श्यामीवाला में एसडीएम बृजेश कुमार, तहसीलदार राधेश्याम, थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान, ंपी एस सी ,अग्निशमन दल की मौजूदगी रही और पुलिस प्रशासन टीम ने जुलूस में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी। संत रविदास कमेटी के संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, देवेंद्र ,ऋषि देवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, रति राम, किरण , ऊषा गौतम ,सीमा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। जुलूस शांतिपूर्वक निकल जाने पर प्रशासन ने राहत महसूस की है।