- मंत्री ने की वार्ता, एसएसपी को जांच करने के निर्देश
- विकास भवन का घिराव वकीलों ने की धक्का-मुक्की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वरिष्ठ अधिवक्ता ओमकार तोमर सुसाइड मामले में पुलिस की कार्रवाई सिफर रहने से वकीलों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। वकील कलक्ट्रेट में डीएम आफिस के सामने क्रमिक अनशन पर बैठे हुए है। शनिवार को वकीलों ने विकास भवन में उस वक्त हंगामा कर दिया।
जब प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा विकास संबंधी बैठक ले रहे थे। वकीलों ने जबरन अंदर घुसने की कोशिश की और दरवाजा तक तोड़ने का प्रयास किया। बाद में प्रभारी मंत्री ने सीडीओ आफिस में वकीलों को बातचीत के लिये बुलाया। मंत्री ने विधायक दिनेश खटीक की गिरफ्तारी की मांग को देखते हुए एसएसपी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
शनिवार को विकास भवन सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस बीच बड़ी संख्या में अधिवक्ता विकास भवन परिसर के गेट पर पहुंच गए। वकीलों को नारेबाजी करते देख पुलिस ने दरवाजा बंद कर दिया।
इसको लेकर वकीलों ने जोरदार नारेबाजी की और गेट पर ही धरना देना शुरू कर दिया। काफी देर तक अधिवक्ताओं का हंगामा जारी रहा। बाद में एसपी ट्रैफिक और एडीएम प्रशासन ने वकीलों से वार्ता की ओर उन्हें समझाने का प्रयास किया। हंगामा करते अधिवक्ताओं ने मंत्री से वार्ता करने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने मंत्री से अनुमति लेने के बाद वकीलों के एक दल को विकास भवन परिसर में अंदर आने दिया और सीडीओ कार्यालय में मंत्री के साथ बैठक हुई।
बैठक के दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी ने वकील आत्महत्या प्रकरण मंत्री के सामने रखा और प्रकरण में विधायक दिनेश खटीक की भूमिका बता कर कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने मौके पर मौजूद एसएसपी को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बातचीत के बाद अधिवक्ताओं विकास भवन के गेट से हट गए और मंत्री मथुरा के लिए रवाना हो गए। वकीलों से बातचीत के दौरान डीएम अजय साहनी, सीडीओ शशांक चौधरी के साथ वकील सचिन चौधरी, अजय मान, अजय त्यागी, सुनील मलिक, गगन राणा आदि मौजूद रहे।
हंगामे को देख पुलिस फोर्स बढ़ी
जिस वक्त प्रभारी मंत्री बैठक ले रहे थे उस वक्त सिविल लाइन थाने की पुलिस मौजूद थी। जैसे ही हंगामा शुरू हुआ तो आनन फानन में काफी संख्या में फोर्स आ गई और वकीलों को विकास भवन के पास जाने से रोकने लगी। वकीलों से पुलिस की झड़पें भी हुई और कुछ वकीलों ने धक्का-मुक्की करते हुए सभागार में घुसने का प्रयास किया, लेकिन इंस्पेक्टर सिविल लाइन और सीओ सिविल लाइन ने विरोध किया, लेकिन वकील कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी
अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के बाद से पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को लगातार आठवें दिन भी अनशन जारी रहा। शनिवार को क्रमिक अनशन रामकुमार शर्मा के सौजन्य से खुलवाया गया। रविवार को अनशन आॅल इंडिया लॉयर्स यूनियन व नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा।
क्रमिक अनशन स्थल पर आॅल इंडिया लॉयर्स यूनियन द्वारा चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को अनशन में अरुण पुंडीर, ओज महमूद जैदी, वरुण गुप्ता, सूंदर यादव, हामिद अली, फरीद अख्तर, गौरव चौहान, प्रशांत चौहान, रवि कपूर, जसवीर सिंह, मनोज कुमार, विनोद गौतम आदि मौजूद रहे।
गड़ीना में छिपा अधिवक्ता सुसाइड केस का एक आरोपी दबोचा
फलावदा: वकील सुसाइड केस में नामजद एक आरोपी को एसओजी ने गडीना से गिरफ़्तार कर लिया। एसओजी ने इस आरोपी को गड़ीना में पनाह देने वाले उसके रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है। अधिवक्ता ओमकार सुसाइड केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर वकीलों के बढ़ते दबाव के चलते सक्रिय हुई पुलिस ने एक नामजद आरोपी को थाना क्षेत्र के गांव गड़ीना से देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी की टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी बलराज निवासी गांव खेड़की जदीद को पनाह देने वाले उसके रिश्तेदार सुमित पुत्र जगपाल निवासी गड़ीना को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि इस चर्चित सुसाइड केस में नामजद बलराज की गड़ीना में रिश्तेदारी है। वह घटना के बाद गड़ीना में छिपा हुआ था। खास बात यह है कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। एसओजी दोनों को पकड़ कर अपने साथ ले गई।