Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

हरिद्वार: आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला रविवार को हरिद्वार में हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार में महाकुंभ के अवसर पर आयोजित होने वाले नेत्रकुंभ का शुभारंभ किया। जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचे हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में नेत्रकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। नेत्रकुंभ सक्षम संस्था की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आज तीसरे शिविर का उद्घाटन हुआ है। शिविर में संतों और श्रद्धालुओं के नि:शुल्क जांच के बाद चश्मा दिया जाएगा। शिविर कुंभ कार्यकाल के दौरान चलेगा।

आज के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, जूना पीठाधीश्व अवधेशानन्द गिरी, अखिल भारतीय आखड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, आचार्य बालकृष्ण, माता मंगला और सक्षम के आयोजक शामिल रहे। नेत्रकुंभ का आयोजन सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की ओर से किया जा रहा है।

सक्षम की ओर से सात जगहों पर नेत्र शिविर लगाए जाने हैं। इनमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन में शुक्रवार और शांतिकुंज में शनिवार को नेत्र कुंभ शिविर शुरू हो चुके हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कनखल स्थित जूना पीठाश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के हरिहर आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने आश्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला से भेंट वार्ता की।

विश्व शांति के लिए लोस अध्यक्ष ओम बिड़ला ने डालीं आहूतियां

ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में 32वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव समापन अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सहपरिवार प्रतिभाग किया। उन्होंने गंगा स्नान किया और गंगा आरती में प्रतिभाग करने के साथ विश्व शांति के लिए आहूतियां भी डालीं।

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के सातवें दिन की शुरुआत प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पूज्य मूजी के उद्बोधन के साथ हुई। आध्यात्मिक सत्र में पूज्य मूजी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम सेे ‘मौन के महत्व’ पर प्रकाश डाला। इसके बाद विश्व विख्यात योगाचार्यो द्वारा योग, ध्यान, प्राणायाम और आसनों का अभ्यास कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि कोविड-19 के कारण वैश्विक स्तर पर अनेक बदलाव हुए ऐसे में परमार्थ निकेतन द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से योग जिज्ञासुओं को योग गुरुओं और अन्य दिव्य विभूतियों से वर्चुअल रूप से जोड़ने का अवसर प्रदान किया।

इस तनाव के दौर में यह अत्यंत आवश्यक भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल करवाया और स्वामी महाराज योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

बिड़ला परिवार ने मनाई वैवाहिक वर्षगांठ

परमार्थ निकेतन आश्रम में 32वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव समापन अवसर पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और समस्त बिड़ला परिवार ने गंगा स्नान कर सायंकालीन परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। शनिवार को ही ओम बिड़ला और डॉ. अमिता बिड़ला की वैवाहिक वर्षगांठ भी थी।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने रुद्राक्ष का पौधा और जय गंगे अंगवस्त्र भेंट कर बिड़ला दंपत्ति का अभिनंदन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी उपस्थित होकर बिड़ला परिवार को शुभकामनाएं दीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img