- भाजपा विधायक योगेश धामा चमरावल गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना
- कहा, शराब से नहीं मिलावट से हुई है ग्रामीणों की मौत, उच्चाधिकारियों से कराएंगे जांच
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर/रटौल: चमरावल गांव में लगातार हो रही मौतों पर पुलिस-प्रशासन भले ही शराब की बात को स्वीकार न कर रहा हो, लेकिन भाजपा विधायक योगेश धामा ने जहरीली शराब से मौत की बात को माना है। उन्होंने कहा है कि शराब से मौत नहीं बल्कि जो जहर उसमें मिला हुआ था उससे मौत हुई है।
प्रमुख सचिव गृह से उन्होंने बात की है और मामले की जानकारी दी है। परिजनों को आर्थिक मदद के लिए भी बात की है और सीएम से भी मुलाकात कर इस मामले को रखेंगे। साथ ही गांव में जहरीली शराब से हो रही मौत की जांच उच्चाधिकारियों से कराएंगे।
भाजपा विधायक योगेश धामा शुक्रवार को चमरावल गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिया कि वह उनके साथ है। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मामले से प्रमुख सचिव गृह को अवगत कराया गया है।
प्रमुख सचिव गृह से बात की है और आर्थिक मदद दिलाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी वह परिजनों की स्थिति से अवगत कराकर आर्थिक सहायता की मांग करेंगे।
इस दौरान विधायक योगेश धामा ने कहा कि ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ने आरोप लगाया कि यह मिलावटी शराब से मौत हो रही हैं।
मीडिया से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट है कि यह मौत शराब से हो रही हैं। अधिकारी अगर इस बात को कह रहे हैं कि शराब से मौत नहीं हो रही है तो उन्होंने इसे नहीं सुना।
अधिकारी कुछ भी कहे, लेकिन ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जब मौत का कारण ही शराब है तो अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब से नहीं बल्कि जहर से मौत हुई है। जो जहर शराब में मिला हुआ है उससे मौत हो रही हैं। शराब से इस तरह अचानक मौत नहीं हो सकती।
लीवर खराब होना, अन्य दिक्कत होना हो सकता है, लेकिन अचानक युवकों की मौत नहीं हो सकती। साफ जाहिर है कि उसमें मिलावट से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की उच्चाधिकारियों से जांच कराई जाएगी।