जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: श्रीमती अलकन्दा अशोक द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के दौरान बैठक की। इस दौरान जानकारी दी गई कि उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में समस्त जनपद/इकाई में कुल 1392 महिलाओं का विभिन्न चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें 1146 महिलाओं का स्वास्थ सही एवं 246 महिलाएं रोग से ग्रसित मिली। जनपद प्रभारियों को रोग से ग्रसित महिलाओं के स्वास्थ्य का नियमित फॉलोअप लेने हेतु भी निर्देशित किया।
विभिन्न जनपदों में पुलिस परिवार की महिलओं द्वारा फ्रंटलाइन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए फेस मास्क बनाए जा रहे हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा फेस शील्ड एवं पौड़ी गढ़वाल द्वारा बच्चों के लिए मास्क बनाए जा रहे हैं, जो काफी काबीले तारीफ है।
उपवा के तत्वाधान में जनपद प्रभारियों द्वारा पुलिस परिवारजनों के लिए पुलिस लाईन एवं बटालियन परिसर में टीकाकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कई जनपदों में यह शुरू भी हो गया है। विभिन्न जनपद प्रभारियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कोरोना के दौरान बेहतर मानसिक स्वास्थ हेतु पुलिस परिवारजनों के ऑनलाइन मोटिवेशनल सेशन कराए गए। जिन जनपद/इकाई में महिला पुलिसकर्मी और पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं के लिए सैनेट्री पेड वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन लगायी गयी हैं उनमें अच्छी गुणवत्ता वाले सैनेट्री नेपकिन का उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त जनपदों में पुलिस परिवारों की सुविधा हेतु उन्हें पुलिस लाइन परिसर में ही फल, सब्जी, आवश्यक एवं रोज मर्रा की वस्तुऐं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उपवा प्रभारी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ हेतु पुलिस लाइन परिसर में ओपन जिम बनाया गया है जिसके लिए सभी को अलग-अलग टाइम स्लॉट दिए गए हैं।
समस्त उपवा प्रभारियों को जनपद स्तर पर पुलिस परिवारजनों के अलग-अलग आयु वर्ग के ग्रुप बनाकर उनके लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन मनोरंजक एवं शैक्षिक गतिविधि संचालित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिन बच्चों के पास मोबाइल या टेबलेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए परिसर में पूल कम्प्यूटर की व्यवस्था कर ऑनलाइन क्लासेज करायी जाए। इस दौरान पुलिस कर्मियों की विधवा महिलाओं के उत्थान एवं सहायता पर चर्चा-परिचर्चा हुई और उपवा के तत्वाधान में उनके सहायतार्थ योजनाएं चलाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
वर्तमान में उपवा द्वारा सीएसआर के माध्यम से प्राप्त 300 ऑक्सीमीटर, 200 थर्मामीटर एवं 2000 मेडिसन किट समस्त जनपदों को आवंटित की गयी हैं। जनपदों की आवश्यकतानुसार अन्य मेडिसन किट उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद एवं वाहिनियों में पुलिसजनों के दिव्यांग बच्चों का चयनित किया गया है। शीघ्र ही इन्हें कृत्रिम अंग लगाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती अकांक्षा सिन्हा, श्रीमती रूपाली, श्रीमती दीपाली, श्रीमती लता रावत, श्रीमती शाहजहां जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक, कर्मिक सहित समस्त नोडल अधिकारी उपवा उपस्थित रहे।