जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: खेकड़ा क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर एक कार की टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गाड़ी चालक पर जान बूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर हरियाणा के पलवल निवासी धर्मवीर पुत्र कल्लू काम कर रहा था। काम पूरा होने के बाद वह कमरे पर जाने के लिए चला तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गया। तभी वहां पर मौजूद ठेकेदार सोनू उसे अपनी गाड़ी से ट्रोमा सेंटर लेकर गया।
जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने कोतवाली पहुँचकर मृतक को अस्पताल ले जाने वाले के खिलाफ ही जानबूझकर उसे टक्कर मारकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के चाचा कर्मवीर ने कोतवाली में कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वही ठेकेदार सोनू का कहना है कि उनपर लगे आरोप निराधार है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नोट: विस्तृत खबर के लिए पढ़े सोमवार का दैनिक जनवाणी अंक।