Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

बुजुर्ग ने तालाब में कूदकर दे दी जान

जनवाणी संवाददाता |

मंसूरपुर: मानसिक संतुलन सही न होने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गांव के ही तालाब में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीएम से परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए इंकार कर दिया। बाद में अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शव को ले गए थे।

क्षेत्र के गांव नावला निवासी करीब 70 वर्षीय सूरजमल उर्फ सुख्खा पुत्र खचेड़ू का मानसिक संतुलन काफी दिनों से खराब चल रहा था। इसी के चलते गुरुवार देर रात्रि उसने गांव के ही समीप बने तालाब में छलांग लगा दी जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिला। तब किसी ग्रामीण ने बताया कि रात्रि में वह तालाब के पास खड़ा देखा गया था।

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से जाल लगाकर तालाब में घंटों मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया गया।

सूचना पर एसडीएम खतौली इंद्र कांत द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए साफ इंकार कर दिया तथा शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: बिमल और शिखर पान मसाला Brand पर छापेमारी, करोड़ों की Tax चोरी का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश...

Putrada Ekadashi 2025: श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी आज, जानें व्रत का महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img