- जिले में मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 34
- अब तक जिले में मिले 2616 कोरोना संक्रमित
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: जनपद बिजनौर में कोरोना से शनिवार को तीन मौत हो गई। साथ ही 30 नए संक्रमित मिले। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 34 पहुंच गया। साथ ही अब तक जिले में 2616 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके।
बिजनौर जिले में कोरोना लगातार जिंदगी लील रहा है।
शनिवार को जिले में तीन मौत हो गई। इनमें गांव बुढ़नपुर स्योहारा निवासी एक, पहाड़ी दरवाजा धामपुर निवासी की मौत टीएमयू मुरादाबाद में और मेरठ मेडिकल कालेज में कामेश खेड़ी नजीबाबाद निवासी एक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई।
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। इनमें पीर का बाजार स्योहारा निवासी एक, नजीबाबाद निवासी एक, कटारमल चांदपुर निवासी एक, शहीदनगर नूरपुर निवासी दो, मुरादाबाद निवासी एक, धामपुर बिजनौर निवासी एक, शिवाजी बाजार स्योहारा निवासी एक, सैंदवार नियर आर्य समाज निवासी एक, सहसपुर रतन निवासी एक, नवादा हल्दौर निवासी एक, बीना प्रकाश हास्पिटल बिजनौर निवासी एक, शहबाजपुर निवासी एक, वीरथला शेरकोट निवासी एक, दुर्गा कालोनी नहटौर निवासी एक, सियावाला निवासी एक, जुलाहान निवासी एक, मंडावली साहू निवासी एक, घनसूरपुर गंगधौर निवासी एक, जालीवाला स्योहारा निवासी एक, अफजलगढ़ निवासी एक, मुस्लिम चौधरियान निवासी एक, लांबा खेड़ा निवासी एक, कुतुबपुर गढ़ी निवासी एक, आदर्शनगर नजीबाबाद निवासी एक, सराय रफी चांदपुर निवासी एक, साहूवान चांदपुर निवासी एक, मुख्य बाजार नहटौर निवासी एक, दुर्गा कालोनी नहटौर निवासी एक संक्रमित पाया गया।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में 30 नए संक्रमित पाए गए।
बिजनौर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव 2616
- डिस्चार्ज 2134
- मौत 34
- एक्टिव केस 448
- आज मिले नए केस 30