जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य व पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्यसभा में पारित कराया गया कृषि विधेयक किसानों की कमर तोड़ देगा। क्योंकि इस विधेयक में मंडी व आढ़त की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ आगामी 24 सितम्बर को पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा तथा प्रत्येक तहसील पर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसजन ज्ञापन सौंपने का काम करेंगे।
पूर्व विधायक इमरान मसूद आज यहां चकरौता रोड स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कृषि विधेयक के रूप में काला कानून पास किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा की ओर से बार-बार सफाई दी जा रही है कि यह कानून किसानों के समर्थन में है।
अगर यह कानून किसानों के समर्थन में है तो इसमें मंडी व्यवस्था को खत्म क्यों कर दिया है। ऐसी स्थिति में छोटे किसान अपनी फसल को कहां बेचेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जिस विधेयक को पारित कराया गया है, यह मॉडल अमेरिका व ब्रिटेन में फेल हो गया है।
इसमें मंडी व आढ़त की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। इसके चलते किसानों के सामने अपनी फसल बेचने की समस्या आ खड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता का फोन आया है कि इस बिल के खिलाफ आवाज उठाओ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली ने कहा कि विगत दिवस केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में हुड़दंग करके जिस तरह ध्वनिमत से विधेयक पास कराया गया है, वह भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद की पांचों तहसीलों में आगामी 24 सितम्बर को ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे तथा केंद्र सरकार को चेताने का काम करेंगे। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इस काले कानून के खिलाफ जनांदोलन का भी बिगुल बजाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
एआईसीसी सदस्य जावेद साबरी ने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं है। इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि विगत दिवस राज्यसभा में जिस तरीके से इस विधेयक को पास कराया गया है वह लोकतांत्रिक मूल्यों व व्यवस्था के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में देश में फासिस्टवादी ताकतों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता चौ. नीरपाल सिंह, जिला महासचिव मनीष त्यागी, विक्की पूजना, हाजी इदरीश, मनीष अरोड़ा, नफीस अहमद मामू, महमूद सामानी, फुरकान मलिक भी मौजूद रहे।