जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: अफजलगढ़ पुलिस ने पथरी पुल रसूलपुर आबाद के पास चैंकिग के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये।
पुलिस ने बदमाशों को घेराबंदी कर दो शातिर बदमाश छोटे उर्फ फारुख पुत्र यामीन कुरैशी निवासी ग्राम रसूलपुर आबाद हॉल निवासी मोहल्ला कुरैशियान बड़ी मस्जिद के पास कस्बा फरीदनगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद व राजा उर्फ नवाब पुत्र फारुख कलेंदर निवासी ग्राम रसूलपुर थाना अफजलगढ़ को गिरफ्तार किया।
बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व 12 मय जिंदा कारतूस व खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद की। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उक्त दोनों बदमाश सड़क पर लूट करने के इरादे से खड़े थे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552