जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: रंछाड गांव में बुधवार को किसानों की बैठक हुई। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताया गया।
बैठक में मास्टर महक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने विधेयक पारित कर किसानों के साथ धोखा किया है। चौधरी परखलाल ने कहा कि सरकार को किसानों से वार्ता कर विधेयक पारित करने चाहिए थे।
जगबीर सिंह ने कहा केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। रविंद्र हट्टी ने कहा सरकार किसान हित के बजाय देश के बड़े घरानों के हितों को साधने का काम कर रही है।
यह सरकार किसानों को निजी कंपनियों का गुलाम बनाना चाहती है। लेकिन किसान सरकार के मंसूबों को पूरा नही होने देंगे। सभी किसान एकजुट होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे।
पीतम सिंह की अध्यक्षता व रविंद्र हट्टी के संचालन में हुई बैठक में महिपाल सिंह, सूरजवीर, योगेंद्र, हरी कुमार, रामबीर, भूरा, मास्टर ओंकार सिंह, महेंद्र, छोटा, रामसिंह, प्रवेश, सुधीर तोमर आदि मौजूद रहे।