- दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर आज से चालू होगा टोल
- दोपहिया और तीन पहिया वाहनों पर आज से रोक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली एक्सप्रेस वे पर आज से टोल शुरु होने जा रहा है। कांशी टोल प्लाजा से सराय काले खां तक कार व हल्के वाहनों से जाने पर जहां 140 रुपये का चूना लगेगा वहीं भारी वाहनों को 900 रुपये तक देना होगा। सरकार सुविधाओं के नाम पर लोगों की जेब ढीली करने जा रही है।
मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए रुपये140 देने होंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम तक रुपये 95, डूंडाहेड़ा तक रुपये 75, डासना तक रुपये 60, रसूलपुर तक रुपये 45 और भोजपुर तक रुपये 20 शुल्क देना होगा। वहीं, हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक रुपये 225 शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक रुपये470 टोल देना होगा।
अधिकतम टोल शुल्क 900 रुपये
मेरठ से दिल्ली तक का अधिकतम टोल रुपये 900 रखा गया है। इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक रुपये 95, इंदिरापुरम तक रुपये 50, डूडाहेड़ा तक रुपये 30 ,डासना तक रुपये 15 भोजपुर तक रुपये 25 और मेरठ तक रुपये 45 टोल देना होगा।
टोल प्लाजा से गुजरने वाले हल्के कमर्शियल वाहनों को सराय काले खां और मेरठ के बीच रुपये 225 का टोल टैक्स देना होगा। वहीं, बस और ट्रक के लिए मेरठ से सराय काले खां के बीच 470 शुल्क देना होगा। टोल प्लाजा पर कंपनी 100 कर्मचारियों की तैनात करेगी, जो तीन तीन शिफ्टों में कार्य करेंगे।
काशी टोल प्लाजा शुरू होते ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा। इसके साथ ही वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए एक्सप्रेस वे पर लगे आॅटोमेटिक कैमरों को भी शुरू कर दिया जाएगा, जिससे वाहनों की रफ्तार अधिक होने पर अपने आप वाहन का चालान हो जाएगा।