- पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार
जनवाणी संवाददाता |
गंगानगर: जनपद में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गंगानगर के ए-ब्लाक में दिन में दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस घर की नौकरानी से पूछताछ कर रही है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
गंगानगर के ए-238 में रहने वाले अभिषेक पुत्र सेवाराम और उनकी पत्नी अंशु चौधरी शोभित यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर है। घर में उनके पिता सेवाराम और मां मंजू रहती है।
शुक्रवार को माता-पिता दूसरे बेटे के पास गाजियाबाद गये हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। तभी मौका देखकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और आलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सवा लाख रुपये और करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिये। शाम के समय जब अभिषेक और उनकी पत्नी घर आए और घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। जब उन्होने घर में प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा मिला।
अभिषेक ने गंगानगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर गंगानगर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि घर की नौकरानी ने फोन पर अभिषेक से बात की थी। उससे पूछताछ की जा रही है।