जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं को दिया स्मार्टफोन व टैबलेट बोले युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल है।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया।
इकाना स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप इससे कंटेंट को ले सकेंगे और शेयर भी कर सकेंगे। अब अगले एक सप्ताह में प्रदेश की सभी कमिश्नरी में ऐसे आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपनी सरकार की वरीयता बताने के साथ आगे की अपनी योजना पर भी प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार में साफ है कि प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। हमारी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक करने के साथ ही छात्र छात्राओ को नकली डिग्री या फिर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों की जगह जेल ही है। 2017 से पहले जो नियुक्तियां होती थीं तो उसमे भाई भतीजावाद चलता था वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले की प्रदेश की स्थिति ऐसी थी कि कोई भी युवा बाहर नौकरी के लिए जाता था तो यूपी का नाम सुनकर लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे लेकिन 2017 के बाद आज प्रदेश के लिए परसेप्शन बदला है 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजदारी की दर 18 फीसदी थी। लेकिन 2017 के बाद हमारी सरकार में महज चाढ़े चार साल के अंदर बेरोजगारी दर चार फीसदी रह गई है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि कोरोना महामारी में पूरी दुनिया पस्त हुई पीएम मोदी के प्रयास से देश ने मुकाबला किया कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं। इसी कारण सरकार अब ऑनलाइन को बढ़ावा दे रही है। हम तो अब ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ऑनलाइन एग्जामिनेशन के लिए एक करोड़ मोबाइल व टैबलेट दे रहे हैं। इससे पहले हमने 60 लाख युवाओं को स्वत रोजगार से जोड़ा है।
दुनिया में भारत सबसे युवा देश है भारत में सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में हैं 2017 से पहले युवाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था। गाजियाबाद की सीवी सिंह ने चश्मे का पोर्टल बनाया है उसकी आज 40 करोड़ की प्रतिवर्ष बिक्री है। भगवान राम ने जब प्रण लिया तब युवा थे भगवान श्रीकृष्ण ने जब कंस के अत्याचार से मुक्त कराया तब युवा ही थे।
उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे शासन की ओर से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
3900 प्रोग्राम योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने बताया कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट में युवाओं को पढ़ाई प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाएगी इससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।