Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

मेरठ में महामना की जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड मिलिनियम पब्लिक स्कूल के प्रागण में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में भारत रत्न एवं काशी विश्वविद्यालय बनारस के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 180वीं जयन्ती समारोह का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दूर दराज से आए सैकड़ों की तादात में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित कर महामना को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा और युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में महराज हरिओम शुक्ला कानपुर के सानिध्य में आयोजित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर विप्र समाज को एकजुट होने का अह्वान किया ताकि ब्राहमण समाज मजबूत और अधिक मजबूत हो सके ताकि भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म भी समृद्ध व शक्तिशाली बने।

36 1

कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम व पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करते हुए पुरोहितों द्वारा स्वस्तिवाचन एवं शंख बजाकर किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी पंडित राजेशपति त्रिपाठी का भव्य अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अंकित मदन शर्मा एवं संयोजक राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सुधीरकान्त शर्मा ने स्वागत किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी दलों के नेताओं को ये सन्देश भी दिया कि जो ब्राह्मणों को मान-सम्मान देगा विप्र समाज उसी दल साथ रहेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कई दिनों से दिन-रात मेहनत कर रहे युवा साथियों का सम्मान किया गया। जिसमें विशेष रूप से युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अमित शर्मा, महामंत्री अनुज भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एसपी मिश्रा सहित सैकड़ों युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने वाले युवा नेता ऋषभ पाराशर, प्रज्जवल शर्मा, गोनू शर्मा, हरेन्द्र शर्मा, पश्चिम यूपी के पंकज शर्मा, कुंवरपाल शर्मा(सरधना), ब्रजमोहन शर्मा आदि पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से सम्मिलित रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img