Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

बागपत-चमरावल मार्ग चौड़ीकरण को डिप्टी सीएम से मिले विधायक

  • विधायक योगेश धामा ने क्षेत्र के बीस संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्य कराने का भी उठाया मुद्दा
  • डिप्टी सीएम ने जल्द ही दिया कार्य कराने का आश्वासन, प्रमुख सचिव को फाइल तैयार करने के आदेश दिए

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: विधायक योगेश धामा शुक्रवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने बागपत-चमरावल मार्ग का चौडीकरण व निर्माण कार्य कराने का मुद्दा उठाया और इसके अलावा बीस संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

विधायक की समस्या सुनने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल्द ही बजट जारी करने का आश्वासन दिया और इसके लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को फाइल तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य शीघ्र शुरू हो सकें।

बागपत से विधायक योगेश धामा ने लखनऊ में पहुंचकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की समस्या रखी।

उन्होंने बागपत-चमरावल मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण निर्माण के सापेक्ष धन आवंटित करने की मांग रखी। कहा कि इस मार्ग पर वाहनों का आना जाना काफी लगा रहता है और इसको देखते हुए मार्ग की मरम्मत के साथ-साथ चौडीकरण की भी आवश्यकता है, ताकि वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

डिप्टी सीएम ने उन्हें जल्द ही इसके लिए बजट आवंटन करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा बीस ग्रामीण संपर्क मार्गो के नवनिर्माण की मांग रखी तो उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण से प्राक्कलन तैयार कराकर उसके सापेक्ष धन आवंटित करने का आश्वासन दिया।

गांव झुण्डपुर में कृष्णा नदी पर पुल निर्माण को लेकर किसानों को बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए वहां पुल का निर्माण काफी जरूरी है। इस पर भी उपमुख्यमंत्री द्वारा पुल के जल्द निर्माण को लेकर मुझे पूर्ण आश्वासन दिया गया। कहा की उनके क्षेत्र में कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी और सभी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाएगा।

विधायक योगेश धामा ने कहा कि इन सभी का निर्माण कार्य डिप्टी सीएम द्वारा जल्द ही करा दिया जाएगा और इसके लिए आश्वासन दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img