जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में नए साल में मंदिर के दर्शन करने परिवार के साथ गई महिला के साथ ज्यादती हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पति और बच्चों के साथ महिला रविवार सुबह धीरपुर स्थित मंदिर के दर्शन के लिए गई थी। जब उनकी कार लौट रही थी तब दो युवकों ने हाथ देकर कार रोकी। जैसे ही कार रुकी, कार चला रहे युवक की कनपटी पर देसी कट्टा अड़ा दिया।
दूसरा युवक उसकी पत्नी को खींचकर जंगल में ले गया। वहां दोनों युवकों ने बारी-बारी से महिला के साथ ज्यादती की। जैसे ही बदमाश वहां से भागे, पति ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने तक आरोपी भाग चुके थे। राघौगढ़ थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा के मुताबिक पुलिस की चार टीमों ने जंगल में सर्चिंग की। आरोपियों के जूते, तौलिया आदि बरामद किए। वारदात के समय दोनों युवक एक-दूसरे को सुमेर और सोनू कह रहे थे। इस आधार पर की गई पूछताछ में सुमेर सिंह परमार और सोनू उर्फ राजवीर सिंह यादव के नाम सामने आए। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।