Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

चाकू से गोद कर लकड़ी कारीगर को उतार दिया मौत के घाट

कुतुबशेर क्षेत्र की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक को कुछ सिरफिरे किस्म के लोगों ने चाकू से गोद कर मार डाला। कल देर रात यह घटना, कुतुबशेर थानाक्षेत्र के बुड्ढी माई चौक पर हुई। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक परिजनों ने तुरंत थाने का घेराव कर लिया। काफी देर के बाद लोग शांत हुए। आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

कुतुबेशर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि मोहल्ला बुड्ढीमाई चौक में मुदस्सिर का घर है। मुदस्सिर का 36 वर्षीय बेटा सिराज लकड़ी कारीगर है। फिलहाल, वह उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वहीं हरिद्वार के एक लकड़ी कारखाने में वह काम भी करता था।

सिराज की मां का उपचार सहारनपुर के एक डाक्टर के यहां पर चल रहा है। बताया कि शनिवार को सिराज अपनी मां की दवा लेने के लिए हरिद्वार से आया था। देर होने के चलते वह रात में अपने घर रुक गया। बताया गया है कि रात के समय ढोलीखाल निवासी सादान, जिशान, अलीशान, कासिफ उसके घर पर आए और सिराज को अपने साथ ले गए।

बंजारान मोहल्ले में सभी ने खाया-पिया और फिर बुड्ढी माई चौक पर एक स्थान पर जुआ खेलने चले गए। यहां पर जुआ खेलने लगे। इसी दौरान ढोलीखाल निवासी युवकों ने सिराज से कहा कि पैसा वह देगा। उनके पास पैसा नहीं है। पांच हजार रुपये जुआ में लगाने थे, लेकिन सिराज ने मना कर दिया। इसके बाद चारों युवकों ने पहले सिराज की पिटाई की। इसके बाद उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। सिराज लहूलुहान हो गया।

इसके बाद सिराज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि सिराज के पिता ने ढोलीखाल निवासी सादान, जिशान, अलीशान, कासिफ के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img