- मशीनों को स्केन कर विधानसभावार अलग करने के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: विधानसभा चुनाव 2022 को समयबद्ध, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करोन के लिए जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभावार अलग-अलग कर स्केनिंग के बाद सम्बंधित विधानसभाओं में भिजनवाने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर एवं अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट के प्रभारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह से ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकरी जसजीत कौर ने बताया कि रेंडेमाइजेशन के बाद विधानसभावार अलग-अलग किया जा रहा है। कर्मचारी मशीनों को स्केन कर अलग-अलग कर रहे हैं। जिसके बाद ईवीएम मशीनों व वीवीपैट को विधानसभावार ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपैट के प्रभारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल सिंह आदि मौजूद रहे।