- 113 मरीजोें को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 1049 हुई
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 117 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। वहीं 113 मरीजों को ही स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1049 हो गई है, जबकि अब तक 3474 कोरोना मरीजों को उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
रविवार को जनपद के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए गये 1547 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 117 पॉजिटिव केस आये हैं। इनमें आरटीपीएस 37, रेपिड एंटीजन टेस्ट 67 व प्राईवेट लैब द्वारा 13 रिपोर्ट प्राप्त हुई। वहीं 113 मरीजों को ही स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
रविवार को जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें बुढ़ाना से तीन, खतौली, नावला, घासीपुरा, याहियापुरा, बुआड़ा, नई आबादी से एक-एक, बघरा से तीन, गांधीनगर से दो, शाहपुर से एक, मोरना, कटिया व शुक्रताल से एक-एक, रोडवेज डिपो से पांच, जिला कारागार से 14, स्टेट बैंक आफ इंडिया रेलवे रोड से तीन, झांसी की रानी से दो, प्रेमपुरी से चार, लक्ष्मण विहार से तीन, भोपा रोड से चार, गांधी कॉलोनी से दो, साकेत, अग्रसेन विहार, कम्बल वाला बाग, अंसारी रोड, अंकित विहार, रामलीला टिल्ला, रामपुरी, देवपुरम गांधी कॉलोनी, घेरखत्ती, नया बांस, द्वारिकापुरी, एसबीआई कॉलोनी, आर्यपुरी, नई मंडी, पटेलनगर, भरतिया कॉलोनी, कृष्णापुरी, नॉर्थ सिविल लाईन से एक-एक पॉजिटिव मिला है।
जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1049 हो गई है, जबकि अब तक 3474 कोरोना मरीजों को उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
- पॉजिटिव 4491
- ठीक 3474
- एक्टिव 1049
- मौत 68
- रविवार को मिले केस———117