Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

तीन विधानसभा सीटों की नब्ज टटोलने आ रहे अमित शाह

  • गॉडविन होटल में शहर के 200 प्रबुद्ध लोगों से बात करेंगे गृह मंत्री

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिये राजनीतिक दलों ने गोटियां बिछानी शुरु कर दी है। हर कोई अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिये जी जान से प्रयास करेगा। भारतीय जनता पार्टी ने क्रांतिधरा से चुनाव के प्रचार का ऐलान किया है और इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार मेरठ और कैराना में लोगों से मिलकर पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिये सलाह मशविरा करेंगे। गृह मंत्री होटल गॉडविन में तीन विधानसभा क्षेत्रों के 200 प्रबुद्ध लोगों से विचार विमर्श करेंगे।

पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत क्रांतिधरा से की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित किया था। इस बार भी पार्टी मेरठ से ही प्रचार की कमान संभालने जा रही है। भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के लिये प्रयास करेगी वहीं विपक्ष ने भाजपा को घेरने के लिये पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इस बार समीकरण बदले हुए हैं और वेस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन होने के कारण परिस्थितियां बदल गई है। इसको देखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री पहले कैराना जाएंगे और घर घर प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। इसके बाद अमित शाह होटल गॉडविन आएंगे और 200 लोगों के साथ विचार विमर्श करेंगे।

इनमें शहर, कैंट और दक्षिण विधानसभा सीट के प्रोफेसर, डाक्टर, व्यवसायी आदि लोगों को बुलाया गया है। इनमें उन लोगो को शामिल किया जा रहा है जिनका अपने अपने क्षेत्र में प्रभाव है। इसको लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और पार्टी के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेरठ में एक घंटे के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, आईबी के अधिकारी, फायर सर्विस के अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिकारी के अलावा एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी ट्रेफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह आदि होटल पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया।

दो एएसपी समेत 100 पुलिसकर्मी लगेंगे सुरक्षा में

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना से परतापुर हवाई पट्टी पर हैलीकाप्टर से उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सवा पांच बजे होटल गॉडविन पहुंचेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि गृह मंत्री की सुरक्षा में 2 एएसपी, 5 सीओ, 10 इंस्पेक्टर समेत 100 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा ट्रैफिक रुट में भी बदलाव किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img