Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

इस वैलेंटाइंस डे पर टीवी के कलाकारों की अपील

Senayvani 3


प्यार के दिन फिर से लौट आये हैं क्योंकि, हर किसी का पसंदीदा ‘वैलेंटाइंस डे’ बस आने ही वाला है। साल का यह दिन हमेशा ही कुछ खास होता है क्योंकि यह है प्यार करने का दिन होता है। इस दिन हम रोमांटिक हो जाते हैं और प्यार के दूसरे रूपों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, फिर चाहे वह करीबी दोस्ती हो, खास और करीबी पारिवारिक रिश्ते, हमारा सपोर्ट सिस्टम और दूसरे प्रियजन। इस वैलेंटाइंस डे पर एंडटीवी के कलाकार अपने खास रिश्तों के बारे में बता रहे हैं और दर्शकों से प्यार बांटने और अपने सभी प्रियजनों के साथ इस दिन का जश्न मनाने का आग्रह कर रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं मौली गांगुली, इशिता गांगुली, फरहाना फातेमा, योगेश त्रिपाठी आसिफ शेख एंडटीवी के ‘बाल शिव’ में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रहीं मौली गांगुली ने अपने आॅन-स्क्रीन बेटे और आॅफ-स्क्रीन सबसे अच्छे दोस्त आन तिवारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘आन और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। आन के बिना मेरा दिन अधूरा रहता है। वह मेरा वैलेंटाइन है।’

इशिता गांगुली ने अपनी मां के साथ अपने खास रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा, ‘वैलेंटाइंस डे प्यार का जश्न मनाने के लिये होता है और मैं इस दिन को अपने पहले प्यार के साथ मनाना चाहती हूं और वह मेरी मां है। उन्होंने मुझे हमेशा मेरा बेस्ट वर्जन बनने के लिये प्रोत्साहित किया है और वह हर समस्या का समाधान खोजकर हमेशा मुझे सरप्राइज देती हैं।’ फरहाना फातेमा ने अपनी ननद को समर्पित कर हमें सरप्राइज दिया है और ननद-भौजाई के बीच तू-तू मैं-मैं वाले रिश्ते की मानकिसता को तोड़ती हैं। फरहाना फातेमा, यानि शांति मिश्रा ने कहा, ‘मेरी ननद मेरे सबसे करीबी लोगों में से एक है और उसे पाना मेरे लिए सौभाग्य जैसा है। वह मुझे जितना समझती है, उतना कोई दूसरा व्यक्ति नहीं समझता और हम एक-दूसरे के साथ हर बात पर चर्चा करते हैं। केवल मैं ही नहीं, मेरी बेटी भी उसे बहुत चाहती है और हम तीनों की एक बेहतरीन तिकड़ी है।’

आसिफ शेख कैम्पेन अपनी बीवी को समर्पित किया है। आसिफ शेख ने कहा, ‘मेरी बीवी मेरी सबसे बड़ी ताकत और सपोर्ट है। वह मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़ी रही है और मेरी जिन्दगी में कुछ भी अच्छा या बुरा होने पर सबसे पहले मैं उसे ही बताता हूं। उसने मेरे कॅरियर में भी बड़ा सपोर्ट किया है और मेरे लिये उसके भरोसे और प्यार के कारण मैं इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ता गया। उसके साथ हर दिन वैलेंटाइंस डे की तरह लगता है।’


janwani address 33

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

वी वन फाउंडेशन ने नव वर्ष पर सफाई और शिक्षा की परिचर्चा

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरा विश्व...

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और पैरा खिलाड़ी प्रीति पाल को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img