- एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, कृषि विधेयक निरस्त करने की मांग
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को तहसील में पहुंचकर कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए राष्ट्रपति से किसान विरोधी विधेयक को वापस लेने की मांग की। साथ ही इसके वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी तहसील में पहुंचे। उनका कहना था कि सरकार ने तीनों विधेयको को संसद में पारित कर राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत किया है। विधेयक किसान विरोधी तथा पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाले है। विधेयक लागू होने से देश का किसान बर्बाद हो जाएगा।
कहा कि किसानों के गन्नें के बकाए का भुगतान नही हुआ है और धान का मूल्य गिर गया है। धान के दाम कम होने के कारण किसानों को लागत मूल्य भी नही मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार ने बिल लाकर किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है। संगठन बिलों का विरोध करता है और किसान इस विधेयक को अमल में नहीं लाएंगे।
उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अनुभव कुमार को दिए ज्ञापन में किसानों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की। साथ ही इसके वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह, राकेश गुर्जर, डॉ सतीश कुमार गौड़, बाबूराम यादव, योगेश कुमार मौजूद रहे।