जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र मंगलवार घर आते समय ऑटो से गिरकर डिवाइडर में जा लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया छात्र को आनन-फानन में केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कौशल उपाध्याय ने बताया कि उनका बेटा अगस्त्य भारद्वाज 13 वर्षीय कक्षा 6 में दीवान पब्लिक स्कूल में पड़ता है। जोकि स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो से घर आ रहा था जैसे ही वह जी टीवी के सामने पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने अटैक किया जैसे ऑटो चालक का निरंतर बिगड़ गया और ऑटो का पहिया डिवाइडर में चढ़ गया बराबर में बैठा उनका बेटा अगस्त्य भारद्वाज गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तभी छात्र को आनन-फानन में केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद छात्र का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।