- पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भूमाफिया हुए फरार
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: भूमाफियाओं ने कब्रिस्तान की भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर कब्रों को खुर्द-बुर्द कर अवैध कब्जे का प्रयास किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख आरोपी हुए फरार हो गए।
थानाभवन नगर के मुल्लापुर रोड पर नदी के पार दक्षिण दिशा में स्थित कब्रिस्तान की भूमि व कब्रों पर भू-माफियाओं ने कब्जे की नियत से ट्रैक्टर चलाकर कब्रों को खुर्द-बुर्द करते हुए कब्रिस्तान को ट्रैक्टर, टिलर व रूटरी से जोत दिया। पता चलने पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने भू-माफियाओं का विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गए।
कब्रों को खुर्द- बुर्द करने एवं कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे की सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख आरोपी भू-माफिया ट्रैक्टरों को लेकर फरार हो गये। यह मामला रविवार की देर शाम का बताया जा रहा है।
बता दें, इससे पूर्व भी भू-माफियाओं द्वारा थानाभवन नगर की कब्रिस्तान, बंजर, तालाब सहित अनेकों बेशकीमती भूमि पर कब्जे कर बेचे जा चुकी हैं। शासन-प्रशासन द्वारा उक्त भू-माफियाओं के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई ना होने के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद है।