Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

ब्रांडेड कंपनी के नकली इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का जखीरा पकड़ा

  • कंपनी के मेरठ स्थित अधिकारियों ने पुलिस के साथ नोएडा में मारा छापा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पेनासोनिक, वी-गार्ड, ऊषा इंटरनेशनल, पॉलीकैब, लाइफ सोल्यूशन सरीखी बड़ी कंपनियों के नकली प्रोडेक्टों के ठिकाने पर इन कंपनियों के मेरठ स्थित अधिकारियों ने नोएडा जाकर पुलिस की मदद से एक स्थान पर छापा मार कर वहां से नकली उपकरणों का जखीरा बरामद किया है। गंगानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले उक्त कंपनियों के लिऐ काम करने वाले स्पीड सर्च नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के आॅपरेशन मैनेजर सौमित्र आर्य पुत्र सतीश चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ब्रांडेड कंपनियों के नकली उपकरण नोएडा में बेचे जा रहे हैं।

इस सूचना के बाद उन्होंने वहां जांच पड़ताल की तो सूचना सही पायी गयी। इसके बाद नोएडा के थाना फेज-वन पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस फोर्स को साथ्रा लेकर थाना क्षेत्र के गोल चक्कर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में तमाम ब्राडंड कंपनियों के उपकरण जिनमें बड़ी संख्या वी-गार्ड के नकली गीजरों की भी है, बरामद किए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से कुल्वे पुत्र दिनेश चंद निवासी सी 26 गुलमोहर व्यवसायिक कांप्लेक्स सेक्टर-15 को हिरासत में लिया। बरामद किया गया सारा माला पुलिस वाले थाना लेकर आए।

इस मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सौमित्र आर्य ने बताया कि तमाम ब्रांडेड कंपनियो के नाम पर नकली माल तैयार कर बेचने वालों की सुरागकशी व पुलिस प्रशासन की मदद से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का काम उनकी कंपनी करती है। तमाम ब्रांडेड कंपनियों की ओर से उनका इसके लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मेरठ तथा आसपास के कई जनपदों में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकीली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करा चुके हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img