जनवाणी संवाददाता |
तितावी: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गोकश को गिरफ़्तार करने का दावा किया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ फुगाना राम मोहन शर्मा ने बताया कि तितावी थाना प्रभारी कपिल देव और दरोगा तारीक़ वसीम को गश्त के दौरान सूचना मिली था कि निर्धना जफरपुर रोड पर पुल के पास दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने लर एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसका साथी भागने में कामयाब हो गया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोका कारतूस तथा तीन जिंदा कारतूस सहित एक बिना नंबर की डिस्कवर बाइक बरामद हुई।
तितावी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रउफ उर्फ काना पुत्र यूसुफ़ निवासी मिमलाना रोड थाना सदर कोतवाली बताया। पकड़े गए आरोपी पर गोकशी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को बघरा सीएससी में भर्ती कराया है। पुलिस फरार बदमाश को खोजने में जुट गई है।