नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पंजाबी संगीत जगत में इन दिनों माहौल गर्म है। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसे कई लोगों ने सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ पर तंज के रूप में देखा। यह पोस्ट ऐसे समय आया जब दिलजीत ने अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘सरदार जी 3’ की घोषणा की थी। पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। लगातार आलोचना और ट्रोलिंग के बाद, गुरु रंधावा ने अपना X अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। ऐसे में चलिए जानते है कि पूरा मामला क्या है।
गुरु रंधावा ने ट्रोलिंग के बाद किया अकाउंट डिलीट
बीते दिन यानी गुरुवार को गायक गुरु रंधावा ने ‘सरदार जी 3’ विवादों को लेकर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। हालांकि, बता दें कि उन्होंने उसमें किसी का नाम नहीं लिया था। इसके बाद नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा वो खुद के प्रचार के लिए इस विवाद में कूद रहे हैं। इसके बाद गायक ने किसी भी बात की प्रतिक्रिया ना देते हुए, सीधे अपना एक्स अकाउंट ही डिलीट कर दिया। अब उनका एक्स अकाउंट खोलने पर दिखाता है कि ऐसा कोई अकाउंट है ही नहीं।
क्या है परा मामला?
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आ रही थीं। इसे देखते ही नेटिजंस अभिनेता पर भड़क गए और उन्हें देश का दुश्मन तक बताने लगे। इस बढ़ते विवाद पर कई सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी। इसी कड़ी में गायक गुरु रंधावा ने भी दिलजीत दोसांझ का बिना नाम लिए कहा कि ये सब एक पीआर का खेल है। इसी के बाद से गुरु रंधावा को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि अमर हुंदाल के निर्देशन में बनी ‘सरदार जी 3’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। इसे आज यानी कि 27 जून को सिर्फ इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। अब पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को मंजूरी दे दी है।