Home Uttarakhand News आबादी क्षेत्र में घुसा हाथियों का झुंड, दहशत का माहौल

आबादी क्षेत्र में घुसा हाथियों का झुंड, दहशत का माहौल

0

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: वन विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी जंगली हाथियों का आबादी क्षेत्र में आवागमन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह चार टस्कर हाथी जगजीतपुर के आबादी क्षेत्र में घुस गए। हाथियों के झुंड को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

वन विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह चार टस्कर हाथियों का झुंड जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास से होता हुआ आबादी क्षेत्र में आकर घुस गया। इस दौरान लोगों ने हाथियों के झुंड की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंच गए।

वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तस्कर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर सुरक्षित लौटा दिया। जगजीतपुर की गलियों से होकर जंगल की ओर लौट रहे टस्कर हाथियों की लोगों ने वीडियो भी बनाई।

वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र में हाथियों को आने से रोकने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है। जंगल से निकाल कर आबादी क्षेत्र में आए हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर लौटा दिया गया है। वन कर्मियों की गश्त टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version