जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी सीरियल अनुपमा मे रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है। मेकर्स ने शो में 5 साल के लिप के बाद से पूरी स्टोरी बदल दी है। लोगों के फेवरेट कपल अनुपमा और अनुज दोनों ही अलग हो गए है। वही अनुपमा लीप के बाद अमेरिका पहुंच जाती है जहां उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं अब शो के कमिंग एपिसोड में अनुपमा की मुलाकात श्रुति से हाती है। जहां वो श्रुति को खाने की प्लेट सर्व करती है। इस दौरान दोनों के बीच ढेर सारी बातें होती हैं। श्रुति अनुपमा की एक फोटो भी लेती है, लेकिन जैसे ही वह अनुपमा से उसका नाम पूछती है तभी फोन बज जाता है।
श्रुति के पास अनुज का फोन आता है, इसके बाद श्रुति सब कुछ छोड़कर अनुज के पास चली जाती है और उसे गले लगा लेती है। दोनों को अनुपमा रेस्टोरेंट के अंदर से देखती है, लेकिन पहचान नहीं पाती।
जिसके बाद श्रुति और अनुज रेस्टोरेंट से घर की तरफ निकल जाते हैं। इस दौरान दोनों के बीच आध्या यानी अनुज की बेटी छोटी अनु के बारे में बात होने लगती है। तभी श्रुति उससे शादी की बात करती है।
वह उससे पूछती है, ‘हम दोनों चार साल से साथ है। अब तो मैं तुम्हारे घर में भी रहती हूं, तो हम शादी कब करेंगे?’ अनुज इस सवाल पर परेशान हो जाता है और बोलता है, ‘इतनी जल्दी क्या है?’ इस पर श्रुति आध्या का नाम लेती है और बोलती है कि अब तो वह भी शादी के बारे में पूछने लगी है। तब अनुज बोलता है कि सगाई हो चुकी है और शादी भी हो जाएगी।