- सगे मौसेरे भाई ने कराई थी 13.5 लाख की लूट, शेष दो आरोपी दबोचे
- लूट का कुल 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद, एक पिस्टल और सवा चार लाख बरामद
- एक लुटेरा पहले ही जमानत तुड़वाकर चला गया जेल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोतवाली क्षेत्र नन्दराम निवासी सर्राफ व्यापारी और नौकर से साढ़े तेरह लाख लूट की घटना किसी गैर ने नहीं उसके अपने मौसेरे भाई ने कराई थी। पुलिस ने घटना में शामिल मौसेरे भाई सहित तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक लुटेरा पहले ही कोर्ट में सरेन्डर कर चुका है। उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और लूट के सवा चार लाख रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को शहर के कोतवाली क्षेत्र नंदराम चौक से सरार्फा व्यापारी सुनील वर्मा और उनके नौकर अनुज से घर के बाहर चार बदमाशों ने 13 लाख 50 हजार रूपए लूट लिए थे। लूट की इस घटना में शुक्रवार को रेलवे रोड सिटी स्टेशन रोड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस टीम ने दो बदमाश राहुल वैध और राजा निवासी अंबाला को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से पांच लाख 85 हजार रुपया और आई 20 कार व हथियार बरामद किये थे। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने इस लूट की घटना का पूरी तरह से खुलासा कर शेष दो आरोपी रोहित यादव न्यू गोविंदपुरी कंकरखेड़ा पुराना पता दिल्ली व अनिल वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि साढ़े तेरह लाख लूट की घटना को सर्राफ सुनील कुमार वर्मा के मौसी के बेटे शास्त्री नगर एल ब्लॉक निवासी अनिल कुमार वर्मा ने कराया था।
अनिल कुमार वर्मा ने रोहित यादव को बताया कि अगर सरार्फा व्यापारी सुनील के साथ लूट करेंगे तो एक से डेढ़ करोड़ रुपया मिल जाएगा। सुनील का बुलियन ट्रेडिंग का बड़ा कारोबार है। इसके पास अच्छा खासा पैसा, जेवर होता है। रोजाना जेवरात की बिक्री से बड़ी रकम आती है, जो ये शाम को लेकर घर जाते हैं। अनिल वर्मा और रोहित यादव दोनों के पिता पहले आॅटोरिक्शा चलाते थे। इसी के चलते दोनों की दोस्ती हुई थी। अनिल वर्मा पहले सरार्फा बाजार में काम करता था। उसने ही रोहित यादव को सरार्फा कारोबारी के घर की रेकी कर सारी सूचनाएं दी थी।
अनिल से मिली सूचना के आधार पर ही रोहित ने इस लूट कांड की योजना बनाई थी। रोहित के साथ घटना में उसके पुराने सहयोगी राहुल वैद्य, बंटी पारचा और राजा को भी शामिल किया गया। पूरे मामले में चार आरोपी राहुल, रोहित, राजा और अनिल को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पांचवां आरोपी बंटी पारचा ने पहले ही पुराने मामलों में कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। बंटी के हिस्से में तीन लाख रुपये आये जो कोर्ट से रिमांड लेकर बाद में बरामद कराये जायेंगे।
रोहित के खिलाफ हत्या, लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं
रोहित के विरुद्ध हत्या, लूट सहित कई मुकदमे कंकरखेड़ा, सहारनपुर में दर्ज हैं। इसकी अन्य जिलों में जो क्राइम हिस्ट्री है उसको भी खंगाला जा रहा है। राहुल और बंटी पारचा 2009-10 में अंबाला जेल में बंद रहे हैं। जहां से ये दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए।