जनवाणी संवाददाता |
बागपत: पुलिस ने बुधवार को देर शाम बर्फखाना गेट से पच्चीस हजार के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने उसे गेंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया था और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के निकट बर्फखाना गेट से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विशाल पुत्र सूरज बताया है। वह नगर के मौहल्ला देशराज का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गेंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया था। उसके गेंग में पांच सदस्य बताये गए हैं। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने गत 23 दिसम्बर को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। कोतवाली प्रभारी नोवेंद्र सिंह सिरौही के अनुसार बुधवार की देर शाम अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया था। इस दौरान पुलिस एक बड़ी सफलता मिली।
पुलिस ने बर्फखाना गेट से विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न मामलें में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए गुरूवार को कोर्ट में किया। जहां पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया।
विशाल के गैंग में हैं पांच सदस्य
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विशाल एक शातिर चोर है और वह गेग में चोरी करता है। उसके गेंग में कपिल व प्रवीण पुत्रगण करतार निवासी मौहल्ला देशराज, अर्जुन पुत्र भीम निवासी मौहल्ला देशराज बाल्मीकि बस्ती व गौरव पांच लोग शामिल हैं। इनमें से चार सदस्य अब जेल जा चुके हैं। अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। उसकी गिरफ्तारी पर भी एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। उसको भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।