- 24 अस्पताल चिन्हित, पहले स्वास्थ्यकर्मियों का होगा टीकाकरण
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: कोरोना का अंत अब तय है। मेरठ से गुरुवार को 16000 डोज मंगा ली गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वैक्सीन पहुंच गई। पहले दिन पांच बूथ पर करीब में 1100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। टीकाकरण केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
पहले चरण में चिन्हित किए 11 अस्पताल
16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण में पहले दिन पांच बूथ पर करीब 1100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 24 अस्पताल चिन्हित किए हैं। कोल्ड चेन पहले से ही तैयार कर ली गई हैं। मेरठ से 16000 डोज गुरुवार दोपहर को पहुंच गई। इन्हें उचित तापमान पर फ्रीजर में रखवाया गया है। मेरठ से कोरोना वैक्सीन लेकर आने वालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा दो पुलिसकर्मी भी सम्मिलित थे।
टीकाकरण में यह रहेगी व्यवस्था
सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि टीकाकरण में पूरी सावधानी बरती जाएगी। 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था की गई है। पहला कमरा वेटिंग रूम होगा। दूसरे कमरे में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कमरे में तीस मिनट तक रुकना होगा, ताकि अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो फौरी तौर पर उसका निदान किया जा सके। हालांकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी पूरी तरह एहतियात बरती जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा चुका है।
निर्धारित तापमान पर रखी गई वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन को निर्धारित तापमान यानि 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखा गया है। डीप फ्रीजर पहले से मंगा लिये गये थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 11000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। लेकिन, 16 जनवरी को केवल पांच बूथों पर ही टीका लगाया जाएगा। यह अभियान के रूप में चलेगा। अभियान को पोर्टल के जरिये चलाया जाएगा। कहां और किस दिन कितने स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, यह सब पोर्टल तय करेगा।
चिन्हित अस्पतालों में आज पहुंचेगी वैक्सीन
डा. सोढ़ी ने बताया कि जिला अस्पताल में वैक्सीन आ गई है। लेकिन, सहारनपुर जनपद में अन्य जो भी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, वहां शुक्रवार (15 जनवरी) को वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। फिलहाल, मेरठ से जो डोज आई है, उसे जिला अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। यहीं से चिन्हित अस्पतालों को वैक्सीन भेजी जाएगी।
वैक्सीन के आ जाने से अब कोरोना का अंत तय माना जा रहा है। वैसे भी पिछले कई दिनों से जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम हो चुकी है। हर रोज औसतन 10 मरीज ही मिल रहे हैं, जबकि उपचाराधीनों की लगातार छुट्टी हो रही है। पिछले एक माह में कोरोना से कोई मौत भी नहीं हुई है। ऐसे में सुखद उम्मीद की जा सकती है।