- आधार कार्ड बनवाने के लिए पोस्ट आफिस के बाहर सुबह से लगी रही लंबी लाइन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आधार कार्ड बनवाने के लिए दूरदराज से आवेदक प्रधान डाकघरों में आ रहे थे। जिससे उनका आधार संबंधित कार्य पूरा हो जाएं, लेकिन अधिक संख्या व जीपीएस में खराबी होने के कारण कई बार आवेदकों का कार्य संपन्न नहीं हो पाता था। जिससे वह डाक विभाग में हंगामा करते थे।
यहीं नहीं एक बार तो सिटी डाकघर में उपभोक्ताओं को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन तक को बुलाना पड़ा था। तब जाकर आवेदकों की भीड़ शांत हुई थी। आवेदकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए शनिवार को डाक विभाग द्वारा प्रधान डाकघर के साथ-साथ उपडाकघर पर आधार कार्ड संबंधित कार्य के लिए विशेष अभियान चलाया।
जिसके बाद सुबह सात बजे से से डाकघरों में आधार संबंधित कार्य शुरू हो गया। आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने के लिए सुबह से ही डाकघरों के बाहर आवेदकों की लाइन लगने लगी। सभी उपडाकघरों में आधार कार्ड संबंधित कार्य होने से आवेदक भी खुश दिखाई दिए। आवेदकों ने कहा कि इसी तरह हर रोज आधार संबंधित कार्य किया जाए तो उन्हें काफी राहत मिलेगी। क्योंकि फिर इतनी दूर उन्हें जाना नहीं पडेगा।
बता दें कि आवेदकों को हो रही परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया था। मुजफ्फरनगर मडल के प्रवर अधीक्षक एवं मेरठ मंडल प्रभारी वीर सिंह के अनुसार मंडल के उप डाकघरों में आधार कार्ड बनान के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए आदेश दिए थे। जिसके बाद लालकुर्ती स्थित स्थित उप डाकघर, यूनिवर्सिटी उप डाकघर, विक्टोरिया पार्क, जानी खुर्द, मोदीपुरम, किठौर सहित अन्य उप डाकघरों में आधार कार्ड संबंधित कार्य किए गए।