Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

AAP ने सीएम योगी के खिलाफ विजय कुमार श्रीवास्तव को बनाया गोरखपुर से उम्मीदवार

  • आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 40 प्रत्याशियों की 5वीं सूची जारी की
  • सूची में 2 पीएचडी, 1 एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, 5 एलएलबी हैं, 20 ग्रेज्युएट हैं, 4 पोस्ट ग्रेज्युएट
  • 15 सामान्य वर्ग, 3 मुस्लिम समुदाय, 10 ओबीसी, 11 एससी, 01 एसटी उम्मीदवार शामिल
  • गोरखपुर से मैदान में उतरे विजय श्रीवास्तव ने कहा कि वो गोरखुपर से जीत रहे और प्रदेश में बनने जा रही आम आदमी पार्टी की सरकार।

जनवाणी ब्यूरो । 

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने गोरखुपर में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विजय कुमार श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ शीर्ष नेतृत्व की ओर से घोषित 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की । उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 40 उम्मीदवारों की लिस्ट को स्वीकृति दी है जिसमें गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विजय श्रीवास्तव जो लम्बे समय से जनसमस्याओं को लेकर लड़ रहे हैं। कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और एक मजबूत सुयोग्य प्रत्याशी है जिनको अपना उम्मीदवार बनाया है।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है अच्छे मुद्दे, अच्छे प्रत्याशी जनता के सामने एक बड़े बदलाव के रूप में विकल्प के रूप में रखना। इस बार भी हमने यही काम किया है। सूची में 2 पीएचडी, 1 एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, 5 एलएलबी हैं, 20 ग्रेज्युएट हैं, 4 पोस्ट ग्रेज्युएट हैं। पढ़े लिखे उम्मीदवारों को हमने चुनाव मैदान में उतारा है। 15 सामान्य वर्ग से आते हैं, 3 मुस्लिम समुदाय से हैं, 10 ओबीसी, 11 एससी, 01 एसटी उम्मीदवार है।

संजय सिंह ने कहा कि यूपी में काबा गाना बहुत फेमस हो रहा है तो आम आदमी पार्टी ने भी एक गाना बनाया है ईबा। उन्होंने ये गाना सुनाया। इस गाने को गोरखपुर के सिंगर राहुल तिवारी ने स्वर दिए और खुद ही इसको लिखा भी है ।यूपी में ईबा प्रभु राम मंदिर में चंदा घोटाले से लेकर कोविड में घोटाले तक और टीईटी पेपेर लीक सबकुछ भाजपा की बेशर्म सरकार के काले कारनामों को उजागर करने का काम किया है।

संजय सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि अमेठी में तिलोई सीट से अमरनाथ पाण्डेय को, औरैया की सुरक्षित सीट से श्् सुनीता देवी दोहरे, अयोध्या से शुभम श्रीवास्तव को, बहराइच सदर शहर की सीट से रजत चौरसिया को, बहराइच की पयागपुर से सनीश मणी मिश्रा, बलिया से रजनीश यादव, बलरामपुर से मुस्तकिम, बांदा के बबेरू से माखन लाल तिवारी, बांदा सीट से विनय कुमार, बाराबंकी से इंजीनियर प्रदीत सिंह वर्मा, बाराबंकी के जैदपुर से भागीरथ गौतम, देवरिया के सलेमपुर से उदयभान राव, एटा के जेलेसर से प्रेमलता, फरुखाबाद के अमृतपुर से राज शर्मा, फिरोजाबाद के जसराना से अमित यादव, हाथरस के सादाबाद से कुमारी आरती भट्ट, जौनपुर से डॉ विनोद कुमार सिंह वत्स, झांसी की बबीना सीट से सत्येन्द्र, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से डॉ. राम चंद्र गौतम, कानपुर नगर के घाटमपुर से संजय पाल, कानुपर नगर के कैंट से राशिद जमाल, खीरी के निंघासन से हरीष वर्मा, ललितपुर से संजय खान, ललितपुर की मेहरोनी सीट से गणेशराम रजक, मैनपुरी की करहल सीट से शिशुपाल सिंह यादव, मैनपुरी से रामबाबू सिंघानिया, मऊ से विक्रमजीत सिंह, पीलीभीत से जफर भाई, प्रयोगराज की मेजा सीट से डॉ राम कुमार वर्मा, श्रावस्ती के भनगा सीट से सुनील कुमार चौधरी, सीतापुर के लहरपुर से संतोष कुमार संक्सेना, सीतापुर के महमूदाबाद से राज कुमार पोरवाल, सोनभद्र के ओबरा से कैलाश नाथ पनिका, उन्नाव की बांगेमऊ से सत्यदेव यादव, उन्नाव के मोहान से शत्रुधन लाल रावत, उन्नाव के पुरवा से कुलदीप यादव, उन्नाव के सफीपुर से जीत ज्ञानी, वाराणसी के अजगरा से सत्य प्रकाश राम, वाराणसी कैंट से राकेश पाण्डेय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हुए विजय कुमार श्रीवास्तव कहा कि आठ साल से सामाजिक जीवन में हूं। साथ ही अकेले मोर्चा लेते रहा हूं गोरखुपर की समस्याओं को लेकर। सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर रहकर हमेशा हमने वहां संघर्ष किया। आम आदमी पार्टी की नीतियां मुझे पसंद आई। पंचायत चुनाव से ही आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर मैंने काम करना शुरू किया। आज पार्टी ने हमको प्रत्याशी बनाया है और अब मैं गोरखपुर से भारी मतों से विजयी हो रहा हूं और आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला चुनाव है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img