- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सेवा अधिनियम पर मीडिया से बात की। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सेवा अधिनियम मूल भावना के खिलाफ है। कई बार ऐसा हुआ है कि सरकार ने संविधान की मूल भावना के खिलाफ कानून पारित किया और सुप्रीम कोर्ट ने उसे पलट दिया ऐसे में मेरा मानना है कि यह कानून भी मूल भावना के खिलाफ है।
#WATCH | Delhi: AAP Minister Saurabh Bhardwaj says, "Many times it has happened that the govt passed a law against the basic spirit of the Constitution and the Supreme Court overturned it. I believe that this law (Delhi Services Act) is also against the basic spirit of the… pic.twitter.com/ZMTfS2Arxt
— ANI (@ANI) August 13, 2023
उन्होंने आगे कहा कि संविधान कहता है कि सरकार जनता द्वारा, चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से चलेगी। ऐसे में ऊपर से नियुक्त उपराज्यपाल सरकार नहीं चला सकते। यह संभव नहीं है। जब यह मामला अदालत में आता है, तो अदालत इस कानून को पलट देंगे और संविधान लागू करेंगे। तब तक अराजकता रहेगी।
सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर हमला बोलते हुए कहा कि एलजी अगर मनमाने ढंग से सरकार चलाएंगे और जनता का काम रोक देंगे तो यह दिल्ली के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
- Advertisement -