Thursday, May 1, 2025
- Advertisement -

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने दी घर-घर दस्तक, बताई केजरीवाल गारंटी

  • मोहनलालगंज, पूर्वी विधानसभा में ‘आप’ के स्टार प्रचारकों ने संभाली कमान, जनसम्पर्क किया

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक घर-घर दस्तक दे रहे हैं। अपने प्रत्याशी के लिए माहौल बना रहे हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क तेज कर दिया गया है।

प्रचार अभियान के दौरान लोगों को केजरीवाल गारंटी और घोषणा पत्र में शामिल किये गये मुद्दों की जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को देने में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है। आम आदमी पार्टी की नीतियां यूपी को खुशहाली प्रदान करना और जनता की सेवा करना है।

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी चुनाव प्रचार में मैदान में उतर चुके हैं। रविवार को उन्होंने मोहनलालगंज में पार्टी के प्रत्याशी सूरज प्रधान और पूर्वी विधानसभा में प्रत्याशी इंजीनियर आलोक सिंह के लिए प्रचार किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संजय सिंह ने दस्तक दी।

उन्होंने लोगों को बताया कि केजरीवाल गारंटी में जनता की समस्याओं के समाधान के साथ उनको लाभ पहुंचाने का प्रयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को भत्ता, 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ लोगों के सारे पुराने बिजली के बिलों के बकाये को माफ किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बतया कि आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनने पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए परिवहन की बस सेवा पूरे प्रदेश में फ्री रहेगी। इसके साथ ही शिक्षा में क्षेत्र में यूपी के बजट का 25 प्रतिशत खर्च करने और अस्पतालों व मूलभूत सुविधाओं को पूरी तरह से जनता को देने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।

40 7

उन्होंने की यूपी में सरकारों ने केवल जनता को लूटने का कार्य किया है। भ्रष्टाचार और घोटाले किये हें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वर्तमान की सरकार में किये गये सारे घाटालों की जांच कराई जाएगी।

जनता की एक-एक पाई को वापस लौटाने का काम भी आम आदमी पार्टी यूपी में करेगी। चुनाव प्रचार के दौरान जहां पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भरे हुए थे वहीं आम लोगों से भी पार्टी के नेताओं को खासा समर्थन मिला। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का भी उत्साह देखते ही बन रहा था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Waves Summit 2025 में शामिल हुई ‘पंचायत’, वेब सीरीज ने रचा इतिहास, एक बार फिर जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Education News: TGT परीक्षा की बढ़ी डेट,अब इस दिन होगा एग्जाम,जानें सही तिथि

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: नजीबाबाद रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात...
spot_imgspot_img