- पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: स्थानीय पुलिस एंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बाइक पर रबड़ कीत ट्यूब में अवैध रूप से ले जायी जा रही 200 लीटर अवैध शराब को पकड़ लिया। बाइक पर सवार दोनों आरोपीग मौके से फरार हो गए, पुलिस ने दोनो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली और बाइक को भी कब्जे में ले लिया।
सीओ गजेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी दिनेश गौड़ के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह, एसआई जुगेन्द्र सिंह तेवतिया, का.फ योगेश कुमार, का. अनुज, प्रदीप व रजनीश के साथ बिजौरी मार्ग पर गश्त पर थे।
बिना नम्बर की बाईक पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास मौजूद रबड़ की टयूब में 200 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसी बीच दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सम्बंधित धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।