Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

छेड़छाड़ के आरोपी जेल गए, बयान दर्ज कराने नहीं आ रही महिला सिपाही

  • महिला कांस्टेबल का लोहिया नगर पुलिस का इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बाइक सवार तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली ट्रेनी महिला कांस्टेबल बयान के लिए नहीं आ रही है। वह छुट्टी चली गयी हैं। उनका मोबाइल स्विचआॅफ जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में अब सवाल उठ रहा है कि ट्रेनी महिला कांस्टेबल स्कूटी पर थीं या कार में। जब तक उनके बयान दर्ज नहीं हो जाते, तब तक इसका उत्तर नहीं मिलेगा। पुलिस कांस्टेबल के पति की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों को जेल तो भेज चुकी है।

बीते मंगलवार को पीटीएस की एक अंडर ट्रेनी महिला कांस्टेबल के साथ हापुड़ रोड पर लोहियानगर इलाके में तीन युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। महिला कांस्टेबल ने तीनों युवकों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज करने का नंबर आया तो महिला कांस्टेबल पीछे हटने लगी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया, जिसके बाद लोहियानगर इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल के पति से संपर्क साधा और रात में ही बुला लिया। तीनों युवकों को बेहद बुरी तरह पीटा गया था, जिस कारण पुलिस किसी भी दशा में बैकफुट पर आने की स्थिति में नहीं थी। पति से तहरीर लिखवाकर रात में ही मुकदमा पंजीकृत किया गया।

अगले दिन पुलिस ने तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शनिवार को इस वारदात को पांच दिन बीत गए, लेकिन महिला कांस्टेबल के पुलिस बयान दर्ज नहीं करा पाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला का परिवार आगे की कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहा है। लोहियानगर एफआईआर में मौजूद नंबर पर कई बार बात कर चुके हैं जो कांस्टेबल के पति का है।

पति का केवल यही कहना है कि जल्द ही वह अपनी पत्नी के साथ मेरठ आकर कोर्ट में बयान दर्ज करा देंगे। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि महिला कांस्टेबल छुट्टी पर है, ऐसी जानकारी मिली है। छुट्टी से लौटने के बाद भी अगर वह बयान दर्ज नहीं कराती हैं तो पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी।

काम से घर लौट रही महिला से छेड़छाड़

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के गांव लाला मोहम्मदपुर में काम से घर लौट रही एक महिला के साथ एक युवक ने हाथ पड़कर छेड़खानी का प्रयास किया और उसे ई-रिक्शा में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किया। कंकरखेड़ा के लाला मोहम्मदपुर गांव निवासी महिला थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि वह हाइवे स्थित सिल्वर सिटी कॉलोनी में घरों में काम करती है। वह शनिवार सुबह वह जब सिल्वर सिटी कॉलोनी से घरो का काम खत्म होने के बाद घर की ओर पैदल आ रही थी।

तभी गांव के ही एक युवक लेखा ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती ई-रिक्शा को रोककर उसमें बैठाने लगा पीड़ित महिला का शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद पीड़ित महिला परिजनों को लेकर थाने पहुंची और उसने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिह का कहना है कि महिला ने थाने में तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

मासूम की गर्दन पर चाकू रखकर मां से दुष्कर्म

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी के रहने वाले पड़ोसी युवक ने चाकू की नोक पर दो वर्षीय बेटे को लेकर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला की चीख-पुकार की सुनकर पति की आंख खुल गई। पति ने आरोपी को नग्न अवस्था में पकड़कर हाथापाई की। इस दौरान आरोपी ने महिला के पति पर भी चाकू तान दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर थाने ले आए।

जाकिर कालोनी का रहने वाला युवक शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे हाथ में चाकू लेकर पड़ोसी के घर में घुस गया। आरोपी ने पड़ोस के घर में कमरे में सो रही बच्ची को चाकू की नोक पर ले लिया और फिर महिला पर दबाव बनाते हुए दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर पति कमरे में पहुंच गया। पति ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, आरोपी युवक ने हाथापाई कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित के पति ने थाने पर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने पुलिस का मेडिकल कर आरोपी साहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौके से चाकू, टी-शर्ट और चप्पल बरामद की है। उधर, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img