जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: विकास खंड कार्यालय अफजलगढ़ में एकता आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राशन डीलर हेतु आवेदन करने को लेकर एडीओ बृजेश कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप की हठधर्मिता सहित मोटी रकम लेने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप को हटाने की मांग करते हुए एक तरफा एक संगठन को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन बीड़ीओ के नाम सौंपा। वहीं तीन दिनों तक मांग पुरी ने होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी।
मंगलवार को गांव कासमपुरगढ़ी स्थित अफजलगढ़ विकास खंड कार्यालय पर एकता आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। एकता आजीविका स्वयं सहायता तथा वष्णो देवी समूह की महिला रजिया खातून, फरहाना खातून, आसमा खातून, शमा परवीन, रूकसाना, राहिल परवीन, राशिदा, सुनीता देवी, ललिता देवी, सरोज देवी तथा काजल कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की ब्लाक अफजलगढ़ में आठ संगठन समूह है जिनमें संतोषी मां, संगम, आशीर्वाद, जयगणेश, गुलाब, अम्बेडकर, ज्योति तथा सतगुरु समूह है। ज्ञापन में बताया कि महिला समूह राशन डीलर हेतु आवेदन करना चाहती है।
बृजेश कुमार सहायक विकास अधिकारी जो समूह के नोडल अधिकारी है उनके द्वारा एक संगठन स्वयं सहायता समूह भारत को फायदा पहुंचाने के साथ साथ ही राशन डीलर के बारे में कोई जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं महिलाओं ने कुलदीप पर भी आरोप लगाया कि बाकी सभी समूह की लिस्ट निरस्त करके मात्र एक संगठन को फायदा पहुंचाकर कार्य भार सौंप दिया जाता है।
इससे पूर्व भी अम्बेडकर समूह की महिलाओं ने एडीओ बृजेश तथा कुलदीप पर भी हठधर्मिता व गलत व्यवहार का आरोप लगाया था वहीं दोनों संगठन की महिलाओं को फायदा पहुंचाने सहित मोटी रकम लेने का आरोप लगाते हुए इन लोगों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई की मांग की है। तीन दिन में अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा। उधर, बीड़ीओ जौहरी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।