जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजनों कीे सहायता एवं कल्याणार्थ पुनर्वासन केंद्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर दिव्यांगजनों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, फिजियो थैरेपी, मनोवैज्ञानिक चिकित्सा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला विकलांग कल्याण समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल परिसर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के लिए भूमि का चिन्हिकरण करना सुनिश्चित करें ताकि वहां पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करा कर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित कर जिले के दिव्यांग जनों को उसका लाभ उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला अस्पताल परिसर में स्थान का चिन्हिकरण करते हुए तत्काल अग्रिम कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, न्यायिक डा नितिन मदान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा शैलेन्द्र जैन के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।