- बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में हुआ आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में रविवार आचार्य ज्ञान सागर महाराज की चरण छत्री का शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक धूमधाम से किया गया।
गुरुकुल के संस्थापक ब्रह्मचारी स्व.अतुल भैया की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर आचार्य 108 ज्ञेय सागर मुनिराज व क्षुल्लिका अक्षतमती माता के पावन सानिध्य व पंडित डॉ.जयकुमार निशांत के निर्देशन में चरण छत्री शिलान्यास समारोह का शुभारंभ अनुज जैन ने ध्वजारोहण,अमरचंद जैन ने दीप प्रवजलित व छात्रा पूजा जैन, पायल जैन ने मंगलाचरण कर किया। राजीव जैन ज्योति कालोनी दिल्ली द्वारा चरण छत्री का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण विभाग के राज्य मंत्री केपी मलिक ने ज्ञेय सागर मुनिराज को श्रीफल समर्पित कर आचार्य ज्ञान सागर महाराज के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आवाहन किया। इस अवसर पर गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
राकेश जैन, निर्मल जैन ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश जैन सराय ने किया
ब्रह्मचारिणी अनिता जैन, डॉ. श्रेयांश जैन, डॉ. राजकुमार जैन, देवेंद्र जैन, मा. चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, डॉ. अनुराग मित्तल, विक्की जैन, उज्जवल जैन, शुभम जैन, संकल्प जैन, धनपाल बैंसला, राजीव धामा, राजू तोमर सिरसली, सुरेशचंद जैन, नरेंद्र जैन, ऋषभ जैन, प्रदीप जैन, सचिन जैन, जिवेंद्र जैन, पंकज जैन, पवन जैन, संदीप जैन, बॉबी जैन, सुधांशू जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।