- तहसील में लेखपालों के साथ बैठक कर दिए सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के आदेश
- बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति पर लगाया जाए पांच सौ का जुर्माना
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर की तहसील में मंगलवार को लेखपालों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि किसी भी खेत में कृषि अपशिष्ट नहीं जलना चाहिए और यदि कोई जलाता मिले तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इतना ही नहीं लेखपालों को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने व बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए, ताकि कोरोना के नियमों का उल्लंघन न हो सकें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शकुंतला गौतम ने कहा कि कोई भी किसान अपने खेतों में कृषि अपशिष्ट ना जलाएं और इसको रोकने के लिए लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों में भरमण कर किसानों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताए, ताकि उनको पता चल सकें। उन्होंने कहा लोगों को यह भी प्रेरित करें कि कोई किसान अपने खेतों में कृषि अपशिष्ट ना जलाएं अगर ऐसा कोई जलाता पाया जाता है तो उसके प्रति सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार दंडनीय कार्यवाही सुनिश्चित है।
साथ ही लोगों को प्रेरित करें कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। अगर घर से बाहर निकले तो अवश्य मास्क लगाएं जो मास्क नहीं लगाएगा उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया जाएगा। कहा जो भूमि संबंधित विवाद हैं उनका निस्तारण करें अगर उच्च स्तर का है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा गांव मोहल्लों में किसी भी प्रकार की कोई भूमि संबंधित नाली संबंधित चकरोड संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए, जो समस्याओं उसे शांतिप्रिय ढंग से उसका समाधान कराया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, परियोजना निदेशक विद्यानाथ शुक्ला, खंड विकास अधिकारी स्मृति अवस्थी आदि रहे।