- नियमों का उल्लंघन करने वाले 92 के काटे चालान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान नियमों का पालन करने वाले चालकों को फूल देकर प्रोत्साहित और नियमों का उल्लंघन करने वाले 92 लोगों के चालान काटे गए। मंगलवार को सहायक संभागीय वरिष्ठ परिवहन अधिकारी मुंशीलाल और यातायात पुलिस के टीएसआई भंवर सिंह के निर्देशन में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में एआरटीओ प्रवर्तन तथा पीटीओ द्वारा दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व कार, जीप चलाते समय सीट बैल्ट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया।
शहर के एसटी तिराहे पर यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के एआरटीओ मुंशीलाल ने 50 और टीएसआई भंवर ने 42 चालान काट कर चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। जबकि यातायात के नियमों का पालन करने वाले चालकों को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।