- डीएम ने संबंधित विभाग को सौंपी जिम्मेदारी, लापरवाही पर दी कार्रवाई करने की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को डीएम ने फरियादियों की समस्या को सुना और उनके सामने 39 शिकायत पहुंची, लेकिन किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। वहीं खेकड़ा तहसील में 48 शिकायत आयी, लेकिन वहां किसी का भी निस्तारण नहीं हुआ। संबंधित शिकायतों को विभागों को सौंपते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील में डीएम शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। उनके सामने 39 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें विद्युत विभाग की 3, समाज कल्याण की एक, बैंक एक पुलिस 12, खंड विकास अधिकारी बागपत तीन, पीओ डूडा एक, नलकूप एक, राजस्व 16 आयी।
डीएम ने सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और यदि लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। इस दौरान एसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम अनुभव सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं खेकड़ा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अभिराम त्रिपाठी व एसडीएम अजय कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। विद्युत, राजस्व, पुलिस, ब्लाक, राजस्व, नगरपालिका आदि से सम्बंधित कुल 48 शिकायते प्राप्त हुई। उन्होंने शिकायते सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनका निस्तारण निर्धारित समय मे करने के निर्देश दिए।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इस अवसर पर तहसीलदार यदुवंश कुमार, सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, ईओ अनिल पंडित आदि मौजूद रहे।