Tuesday, April 29, 2025
- Advertisement -

होंडा शोरूम पर किया गया एक्टिवा 6जी एनिवर्सरी एडिशन स्कूटर लांच

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: शिवशक्ति बड़ौत हौंडा शोरूम पर हौंडा नए एक्टिवा 6 जी एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया।  इसका शुभारंक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण तोमर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रवण तोमर ने कहा कि साल दर साल, एक्टिवा के लिए भारत का प्यार कई गुना बढ़ गया है।

इस अनमोल रिश्ते के 20 साल का जश्न मनाने के लिए होंडा ने सभी नए एक्टिवा 6 जी एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया है। होंडा एक्टिवा 6जी को स्टैंडर्ड व डीलक्स अवतार में लाया गया है। इसके डीलक्स वैरिएंट को 68891 रुपये की कीमत पर लाया गया है।

कंपनी ने बताया कि इस स्कूटर को 20 साल पहले लाया गया था और वर्तमान में देश भर के एक्टिवा के दो करोड़ से अधिक ग्राहक है। होंडा एक्टिवा 6जी के एनिवर्सरी एडिशन को नए रंग विकल्प मैट मेच्युर ब्राउन मेटैलिक व पर्ल नाईटस्टर ब्लैक में लाया गया है।

जिसमें मैचिंग रियर ग्रैब रेल दिया गया है। 20 वें एनिवर्सरी एडिशन लोगों को आकर्षक लुक देता है। साथ ही स्पेशल गोल्डन एक्टिवा लोगो दिया गया है। इसमें आकर्षक नये स्ट्रिप,ब्लैक स्टील व्हील, सामने व पीछे दोनों ओर दिखते है। 110 सीसी इंजन में होंडा ईको तकनीक दी गई हे।

इसके साथ इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट दिया गया है। होंडा एक्टिवा 6जी एनिवर्सरी एडिशन बेहतर और आकर्षक एडिशन है। इस मौके पर सचिन जैन, विशाल गुप्ता, संयम जैन, आशीष तोमर, नीरज मित्तल, राहुल कुमार, जसवंत जोशी, संजय अहलावत,  इरफान खान, हैप्पी कुमार, अनमोल जैन, पवन, शोभित, विशाल, मनीष, अर्शदीप तोमर, सम्राट तोमर मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: रूट्स में आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |नूरपुर: मंगलवार को रूट्स इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर...

Bijnor News: ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की मौत

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात...

Bijnor News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: देर रात क्षेत्र के गांव सब्दलपुर...

Bijnor News: नरेंद्र बने बसपा के नजीबाबाद विधानसभा अध्यक्ष

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद निवासी नरेंद्र कुमार रवि को...
spot_imgspot_img