जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कोरोना का कहर देशभर में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना जैसी महामारी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है। हाल ही में कुछ समय पहले बच्चन परिवार भी इस महामारी की चपेट में आ गया था।
हालांकि परिवार ने इस बीमारी को मात दे दी है। अब खबर है कि कोरोना वायरल ‘बाहुबली’ फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के घर भी पहुंच गया है। अभिनेत्री के माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस बात की जानकारी तमन्ना ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बुधवार को तमन्ना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता संतोष और मां रजनी में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे।
जिसके बाद दोनों की जांच करवाई गई। जांच में तमन्ना के माता पिता दोनों पॉजिटिव मिले। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों समेत स्टाफ और तमन्ना का खुद का भी परीक्षण करवाया गया। हालांकि बाकी सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
तमन्ना ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। तमन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पेरेंट्स के अंदर वीकेंड में हल्के कोविड-19 के लक्षण दिख रहे थे।
एहतियात के तौर पर घर के सभी लोगों ने तुरंत जांच कराई। अब रिजल्ट आ गया है। दुर्भाग्य से मेरे पेरेंट्स कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकारियों को उनकी स्थिति के बारे में अपडेट किया गया है।
हम सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। बाकी के फैमिली मेंबर, स्टाफ और मेरा टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है। भगवान की कृपा से वे अच्छी तरह से लड़ रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें ठीक करने में मदद करेंगे।’
तमन्ना के इस पोस्ट के बाद अब उनके तमाम फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ो लोग उनके माता पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। साथ ही तमन्ना को भी ऐसे समय में हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी लगातार फैलती ही जा रही है। इससे रोकथाम के उपाय भी किए जा रहे हैं पर इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। महाराष्ट्र में इस महामारी का गहरा प्रकोप देखा जा रहा है। जिसके चलते तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी अब तक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, जोआ मेरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, सतीश शाह, जैसे कई सितारों को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। हालांकि इन सभी ने इस बीमारी को हरा दिया है और अब स्वस्थ हो गए हैं।