Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने जताई ऐसी इच्छा, कहा काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और लेखिका हैं। अभिनेत्री अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपने लेख से अपनी बातों को रखती नजर आती हैं। दरअसल, अब ट्विंकल खन्ना ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि, अगर हेमा मालिनी उनकी मां होतीं, तो वे साफ पानी के विषय पर चर्चा कर सकती थीं और उन्हें पूरी जिंदगी मुफ्त प्यूरीफायर सप्लाई होता अभिनेत्री ने आगे कहा कि…

अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक लेख में बताया कि उनके वॉटर प्यूरीफायर फिल्टर से टपकता पानी उन्हें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की याद दिलाता है।’ उन्होंने लिखा, “देश में कोई भी हेमा जी से ज्यादा भारत को साफ पानी देने में दिलचस्पी नहीं रखता है। सालों तक वॉटर प्यूरीफायर का समर्थन करने के बाद, अब उन्होंने हमारी नदियों को साफ रखने का संदेश फैलाने के लिए गंगा के किनारे एक डांस भी परफॉर्म किया था।

ट्विंकल ने आगे लिखा, लेकिन क्या हमारे नागरिक उनकी अपील सुनेंगे, या यह ऐसा होगा कि आप घोड़े को जल तक तो ले जा सकते हैं, लेकिन उसे पिला नहीं सकते?” इसके बाद ट्विंकल ने लिखा कि उन्होंने हाल ही में अपनी मां-अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को उन चीजों के बारे में बताया, जो उन्हें काफी परेशान करता है। जैसे कि लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकने से पहले दो बार नहीं सोचते या फिर लोग सड़कों के कोनों पर पान थूकने से पहले भी नहीं सोचते हैं।’

दरअसल, जब अभिनेत्री ने मां डिंपल से देश में साफ सड़के, पानी, हवा न होने की शिकायत की, तो दिग्गज अभिनेत्री ने अपनी बेटी से कहा कि गणपति जुलूस के दौरान ध्वनि प्रदूषण कम होता है, जितना कि वह अभी कर रही हैं और फिर उन्होंने फोन रख दिया।

इस पर मजाक करते हुए ट्विंकल ने लिखा, “यह पहली बार नहीं है जब मैंने चाहा है कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं। न केवल हम साफ पानी के बारे में आराम से चर्चा कर सकते थे, बल्कि मुझे जीवन भर के लिए फ्री वाटर प्यूरीफायर भी मिल सकता था।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img