जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बुधवार को पुलिस ने उनसे दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पूछताछ की। उर्मिला ने कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया और जो भी साक्ष्य उनके पास थे, वे पुलिस को सौंप दिए हैं।
उर्मिला सनावर ने कहा कि अंकिता पूरे देश की बेटी थी और उसे न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए चाहे सीबीआई या किसी अन्य उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच क्यों न करानी पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं। साथ ही उर्मिला ने आरोप लगाया कि उनके नाम को राजनीति से जोड़ा जा रहा है, जबकि उनका उद्देश्य केवल अंकिता को न्याय दिलाना है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।

ऑडियो-वीडियो को लेकर पूछताछ, एसआईटी के सामने पेशी आज
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने उर्मिला सनावर से बुधवार को कई घंटे पूछताछ की। पूछताछ में देहरादून के नेहरू कॉलोनी और डालनवाला थानों में दर्ज दोनों एफआईआर के विवेचना अधिकारी शामिल रहे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला से ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की पृष्ठभूमि को लेकर सवाल किए गए।
उर्मिला ने पुलिस को सुरेश राठौर के साथ हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप सौंपी है, जिसे वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने उनके मोबाइल से सभी संबंधित ऑडियो-वीडियो की कॉपी भी अपने कब्जे में ली है। अब उर्मिला बृहस्पतिवार को हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश होंगी।
कोई नया ठोस साक्ष्य नहीं मिला
पुलिस की शुरुआती जांच में उर्मिला सनावर के पास से ऐसा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे अंकिता हत्याकांड में कोई नया तथ्य सामने आए। पुलिस के अनुसार, उर्मिला के पास केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ स्वयं रिकॉर्ड किए गए वीडियो हैं। ऑडियो में जिन बातों और आरोपों का जिक्र है, उन्हें साबित करने के लिए कोई अतिरिक्त साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान जब इन आरोपों के समर्थन में साक्ष्य मांगे गए तो उर्मिला बार-बार उन्हीं ऑडियो-वीडियो को साक्ष्य बताती रहीं। फिलहाल इन्हीं सामग्रियों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
अंकिता के माता-पिता ने की सीएम से मुलाकात, सीबीआई जांच की मांग दोहराई
इधर, बुधवार को अंकिता भंडारी के माता-पिता वीरेंद्र भंडारी और सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान वे भावुक हो गए और उन्होंने बेटी की हत्या मामले में न्याय की मांग दोहराई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सूत्रों के अनुसार सरकार सीबीआई जांच को लेकर विधिक राय ले सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार किसी भी स्तर की जांच के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि न्यायालय के निर्णय और कानूनी सलाह के बाद सीबीआई जांच पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

