Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बेहट थाना का किया वार्षिक निरीक्षण

  • कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते एसपी देहात

जनवाणी संवाददाता |

बेहट: शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने थाना बेहट का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेस मे बन रहे खाने की गुणवत्ता का जायजा लिया और रसोइए को नकदी के रूप में इनाम देकर पुरस्कृत भी किया।

शनिवार को वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेस मालखाना बंदीगृह कंप्यूटर रूम अर्दली रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली के रजिस्टरो का भी अवलोकन किया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा एवं उपनिरिक्षको को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें साथ ही वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उसका जल्द से जल्द निराकरण करें।

उन्होंने अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम कसने के भी निर्देश थाना प्रभारी को दिए। एसपी देहात निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए। थाने की साफ-सफाई व्यवस्था एवं मैस मे बन रहे खाने की गुणवत्ता से खुश होकर उन्होंने रसोइए सतीश कुमार को नकद इनाम देकर पुरस्कृत भी किया। इस दौरान एसएसआई राशिद अली खां,एसआई नरेन्द्र सोलंकी, वीरेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज राठी, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र कुमार, मोहित कुमार सुंदर कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Box Office Collection: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मचाई धूम, जानें मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस ने गोमांस के साथ महिला को किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना...
spot_imgspot_img